दो दिवसीय कार्यक्रम में पहुंचे 20 देशों के राजदूतों ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी!


गंगा आरती देख हुए मंत्रमुग्ध

प्रखर वाराणसी। बनारसी वस्त्रों और बुनकरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काशी में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन 20 देशों के राजदूतों ने बाबा दरबार में शीश नवाया। शाम को दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देख आह्लादित हुए। नमो घाट पर क्रूज में सवार होकर 28 राजदूतों ने गंगा की धारा और प्राचीन घाटों को निहारा। क्रूज में सवार पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने राजदूतों को विभिन्न गंगा घाटों के महत्व को भी समझाया। कमिश्नरेट पुलिस अधिकारियों के अनुसार 20 देशों के 28 राजदूत काशी पहुंचे हैं। इसमें श्रीलंका, जिम्बाब्वे, युगांडा, माली, टोगो, पेरू, पनामा आदि देशों के राजदूत शामिल है। इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन की ओर से रविवार को नमो घाट पर धरोहर काशी की और फैशन शो में अभिनेता रणवीर सिंह, कृति सेनन और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा समेत अन्य मॉडल बनारसी वस्त्र पहनकर रैंपवॉक करेंगे। वाराणसी सिल्क ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव कपूर ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, हनुमान यादव ने बुके देकर राजदूतों का स्वागत किया। इस दौरान प्रसाद ब्रोसर से राजदूतों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस आयुक्त एस. चिन्नप्पा, दशाश्वमेध एसीपी प्रज्ञा पाठक आदि रहीं।जमैका के राजदूत एच. ई जेसन के एम हॉल ने गंगा सेवा निधि के विजिटर बुक में लिखा कि आज गंगा के तट पर इस आरती में शामिल होकर बहुत सम्मानित और कृतज्ञ महसूस कर रहा हूं। सबके लिए शांति, प्यार और समृद्धि की कामना करता हूं। युगांडा के हाई कमिश्नर ने लिखा भारत की संस्कृति और विश्व के प्रथम शहर में आना ये हम सब लोगों के लिए एक बहुत अच्छा अनुभव रहा। गंगा सेवा निधि को धन्यवाद दिया। सूरीनाम के राजदूत के अरुण कोएमर हार्डिएन ने लिखा कि आज का दिन हम सभी लोगो के लिए काफी विशेष है। भगवती मां गंगा की आरती देखकर जो आशीर्वाद और मां गंगा की अद्भुत शक्ति महसूस हुई। आप सबका धन्यवाद।