वाराणसी बुनकरों के तानेबाने को मनीष मल्होत्रा की कैची से निकले परिधान को रणबीर और कृति ने नमो घाट पर पहनकर किया कैटवॉक!

प्रखर वाराणसी। रैंप पर बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने ब्राउन कलर का बनारसी ब्रोकेड पहना तो कृति सेनन ने रेडिस मेहरूम कलर में घाघरा चोली पहनी। शो के दौरान डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने काशी के 22 बुनकरों को अपनाने की घोषणा की। बतादे कि बनारसी बुनकरी हुनर को दुनिया भर में पहुंचाने के लिए नमो घाट पर रविवार की रात बॉलीवुड सितारे रणवीर सिंह और कृति सेनन ने फैशन शो में जलवा बिखेरा। इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन (आईएमएफ) के दो दिवसीय कार्यक्रम ‘धरोहर काशी की’ के अंतिम दिन 20 देशों के राजनयिक और राजदूत, प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर, बॉलीवुड हस्तियां, बुनकर समुदाय संघों के प्रमुख ने हिस्सा लिया। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने ब्राउन कलर का बनारसी ब्रोकेड पहना तो कृति सेनन ने रेडिस मेहरूम कलर में घाघरा चोली पहनी। इन परिधानों को तैयार करने में बुनकरों को छह माह से अधिक समय लगा। इन वस्त्रों को तैयार करने वाले कोयला बाजार के हाजी जैनुअल आबदीन और अलीपुरा पठानी टोला के हाजी जिआउल हसन सरदार पांचों ने बताया कि साड़ी, सूट समेत 110 तरह के परिधान पिछले छह माह में तैयार किए गए। 50 से अधिक बुनकरों की टीम इन परिधानों को तैयार करने में जुटी रही। रणवीर और कृति समेत 40 मॉडलों के लिए 250 टू-पीस वस्त्र तैयार किए गए। अभिनेता रणवीर सिंह और कृति सेनन ने जब मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन बनारसी परिधान में रैंप पर उतरे तो हर हर महादेव का उद्घोष शुरू हो गया। काशी में इस तरह का पहली बार कार्यक्रम और बुनकर समुदाय को इतना प्रोत्साहन मिलने से बुनकर समुदाय भी गदगद रहा। शो के दौरान डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने काशी के 22 बुनकरों को अपनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बनारसी हस्त संग्रह के लिए विशेष रूप से समर्पित ग्लोबल स्टोर खोलेंगे। कार्यक्रम के दौरान बनारसी शिल्प के प्रचार और संरक्षण के लिए असाधारण काम करने वाले दो पद्मश्री पुरस्कार विजेताओं सहित 40 बुनकरों को इंडियन इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन (आईएमएफ) ने सम्मानित किया गया।