ग़ाज़ीपुर- लाकडाउन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन उतरा सड़क पर

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। लॉकडाउन का पालन कराने का लेकर शनिवार की सुबह जिला प्रशासन सड़क पर उतरा। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक पुलिस कर्मियों के साथ सड़क पर उतर आये। इस दौरान सड़को पर जो लोग भी बिना मास्क लगाए घूमते हुए नजर उन्हें फटकार लगाते हुए मास्क उपलब्ध कराकर पहनाया गया और बे-वजह घूमने वालों को डांटते हुए घर के अंदर जाने को कहा गया।
जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य और पुलिस कप्तान ओ.पी. सिंह, सदर क्षेत्राधिकारी ओजस्वी चावल, यातायात प्रभारी प्रवीण यादव जनमानस को लाकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस कर्मियों के साथ सुबह सड़क पर उतर गए। अधकारियों ने नगर के मिश्रबाजार, लालदरवाजा, चीतनाथ, नखास, नवाबगंज, रौजा, तुलसिया का पुल, लंका, सकलेनाबाद सहित अन्य इलाकों में चक्रमण किया। इस दौरान जो लोग भी बिना मास्क लगाए घूमने नजर आए उन्हें अधिकारियों ने जमकर फटकार लगाते हुए मास्क दिया और लगाने कहा। अधिकारियों के साथ चक्रमण के दौरान यातायात प्रभारी प्रवीण यादव ने बिना मास्क से घूमने वालों के खिलाफ कारवाई करते हुए साढ़े सात हजार जुर्माना जमा कराया। इसके साथ ही बे-वजह बाइक से घूमने वाले 34 लोगों का चालान किया। पुलिस की इस कारवाई से बिना किसी काम के सड़कों पर घूमने वालों में अफरा- तफरी मची रही।