सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का केस करने वाली लड़की ने सुप्रीम कोर्ट के सामने लगाई आग, गंभीर

लड़की के साथ एक युवक ने भी पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का किया प्रयास

लड़की के खिलाफ वाराणसी और बलिया में दर्ज केस पर एनबीडब्ल्यू भी जारी जारी हो चुका है

प्रखर वाराणसी। मऊ जिले की घोषी लोकसभा सीट से सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती और उसके साथी ने सोमवार को अपने ऊपर पेट्रोल डालकर सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। बतादे कि दोनो की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनो को दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज की पूर्व छात्रा और गाजीपुर निवासी युवक ने पहले फेसबुक लाइव होते हुए प्रशासन पर कई आरोप लगाए। साथ पहले भी फेसबुक पर कई वीडियो अतुल राय व वाराणसी पुलिस से जुड़े डाल चुके है। इन दोनों के पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़िता के साथ आग लगाने वाला युवक सत्यम प्रकाश गाजीपुर के सियाडी भांवरकोल का रहने वाला है।सत्यम यूपी कॉलेज का पूर्व छात्र नेता रहा है। सत्यम गाजीपुर का ब्लॉक भावरकोल तृतीय से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव 2016 भी लड़ा था। कुछ दिन पहले ही वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने पीड़िता के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में गैर जमानती वारंट भी जारी किया था। पिछले दो साल से दुष्कर्म के आरोप में सांसद अतुल राय प्रयागराज की जेल में बंद हैं। लाइव वीडियो व वायरल वीडियो में पीड़िता और उसके साथी ने वाराणसी पुलिस के अफसरों और न्याय व्यवस्था को कोसते हुए यह कदम उठाने की बात कही। इसके अलावा वायरल वीडियो में पूर्व में वाराणसी के एसएसपी रहे अमित पाठक पर कई गंभीर आरोप लगाए है, साथ वाराणसी के कई तत्कालीन पुलिस अफसरों पर भी वायरल वीडियो में लड़की ने गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल गंभीर अवस्था में दोनों को नई दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि युवक सत्यम पहले अतुल राय के साथ ही रहता था। लेकिन केस दर्ज होने के बाद पीड़िता के साथ आ गया था।