केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी में सम्मानित हुए मेधावी छात्र

प्रखर वाराणसी। केंद्रीय विद्यालय-39 जीटीसी में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। केवी 39 जीटीसी मेंआयोजित समारोह में झंडारोहन के बाद मुख्य अतिथि कर्नल आरएस राठौर ने कहा कि एक संतुलित राष्ट्र का निर्माण बच्चों के हाथों में है। स्कूल प्राचार्य बैरिस्टर पाण्डेय ने कोरोना काल में शिक्षकों के विशेष योगदान के बारे में बताया। समारोह में एनसीसी और स्काउट गाइड के बच्चों ने परेड से मुख्य अतिथि को सलामी दी, वहीं समूहगान और समूहनृत्य से छात्र-छात्राओं ने अतिथियों का मनमोह लिया। इसके अलावा हिंदी भाषण में अनुराग सिंह, अंग्रेजी भाषण सुहानी मौर्या और कविता पाठ में स्वप्निल पांडेय ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि ले. कर्नल विकास भारद्वाज के अलावा शिक्षक केएन तिवारी, रामाकांत उपाध्याय, मनीषी सिंह, योगेश सरोज, एचएस यादव, एचएन त्रिपाठी, बीपी गुप्ता, पंकज शर्मा भी मौजूद थे।