ग़ाज़ीपुर- अर्द्धसैनिक बल के जवानों व पुलिस फोर्स ने किया रुट मार्च

प्रखर ब्यूरो सेवराई/गाजीपुर। आगामी नौ अप्रैल को होने वाले विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। इसी के मद्देनजर गुरुवार को गहमर कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन के नतेृत्व में भदौरा ब्लाक के मुख्य मार्गों पर अर्द्धसैनिक बल के जवानों व पुलिस फोर्स के साथ रुट मार्च हुआ। इस दौरान लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील के साथ ही यह चेतावनी दी गई कि यदि किसी ने भी अराजकला फैलाने की कोशिश किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।
भदौरा बस स्टैंड से शुरु हुआ रूटमार्च नहर के रास्ते सतरामगंज बाजार होते हुए रेलवे फाटक के रास्ते ब्लाक परिसर होते हुए पुनः बस स्टैंड आ कर समाप्त हुई। इस दौरान लोगों से विधान परिषद चुनाव में शांति बनाए रखने की अपील की गई। इसके साथ ही यह हिदायत दी गई कि यदि किसी ने भी शांति व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश की या खलल डाला तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही होना तय है, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो। सीओ जमानिया हितेंद्र कृष्ण ने बताया कि विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने सहित लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास कायम रखने के उद्देश्य से यह रूटमार्च निकाला गया। रुट मार्च में सीओ हितेंद्र कृष्ण, कोतवाल त्रिवेनीलाल सेन सहित अर्द्धसैनिक बल के जवान व बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी शामिल रहे।