गाजीपुर- दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो की मौत, दो गम्भीर रूप से घायल

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। तेज़ रफ़्तार का कहर आज दिन सोमवार को तब देखेने को मिला जब सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के महरूमपुर फोरलेन पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ जाकर सफारी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार एक कार वाराणसी से गाजीपुर की तरफ सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के महरूमपुर स्थित फोरलेन पर तेज रफ्तार से आ रही। अचानक कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराते हुए दूसरे फोरलेन में जाकर वाराणसी की तरफ जा रही सफारी से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ बलराम प्रसाद और कोतवाल तेज बहादुर सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। इस घटना में कार में सवार वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के जोधपुर निवासी नीरज श्रीवास्तव (50) और पहाड़िया निवासी लालबाबू (30) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसी कार में सवार इलाहाबाद के जंघई निवासी कौशल किशोर तिवारी और सफारी में सवार बिरनो के बंतरा निवासी रामू यादव घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। जहां कौशल किशोर की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी तेजबहादुर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है और परिवार के लोगों को सूचना दे दिया गया है।