ग़ाज़ीपुर- पेयजल संकट से जूझ रहे लोग, दूसरी तरफ लाखों लीटर पानी की हो रहा बर्बाद

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। पानी की बर्बादी रोकने के तमाम उपाय निरर्थक साबित हो रहे हैं। जबकि हर साल गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत से हर कोई वाकिफ है। फिर भी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। शहर के दर्जनों मोहल्लों में पानी की किल्लत आम है। वही पीरनगर पार्क से पानी ओवरफ्लो होकर नाले में बहता रहता है। जिम्मेदारों की लापरवाही और उदासीनता का खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है। शहर की एक बड़ी आबादी आज भी पानी के लिए रोजाना जद्दोजहद करती है। लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है लेकिन नगर पालिका के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। उधर नलों से पानी भरने के लिए लोग अपनी बारी का घंटों इंतजार करते देखे जा सकते हैं। शहर के दर्जनों मोहल्लों में पानी की किल्लत है। वहीं नगर पालिका की लापरवाही का आलम यह है कि लाखों लीटर पानी यूं ही बर्बाद कर दिया जा रहा हैं। यह पानी नाले में जाकर पूरी तरह से बेकार हो जाता हैं। प्रतिदिन लाखों लीटर पानी यूं ही बहा दिया जा रहा हैं। लोगों का कहना है कि हमारे आंखों के सामने पानी बर्बाद हो रहा है और हम पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। स्थानीय नागरिक कहते है कि “हम नल से पानी आने के इंतजार में बैठे रहते हैं। पानी बिजली की समस्या से हम परेशान रहते हैं। पानी नहीं रहने के कारण खाना भी नहीं बन पाता है, जहां तहां से पानी का इंतजाम करते हैं। नहाने खाने हर चीज की परेशानी है।”