ग़ाज़ीपुर- 30 वे अंतर महाविद्यालय रोवर्स-रेंजर्स समागम का हुआ समापन

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जनपद के 30 वे अंतर महाविद्यालय रोवर्स-रेंजर्स समागम में प्रतिभाग करते हुए राजकीय महिला पीजी कॉलेज की प्रज्ञा रेंजर टीम ने रेंजर्स वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि स्नातकोत्तर महाविद्यालय की इंदिरा गांधी रेंजर टीम द्वितीय स्थान पर रही। विदित हो कि यह समागम 11 व 12 मार्च को पीजी कॉलेज में आयोजित हुआ।
समागम के समापन सत्र के मुख्य अतिथि पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर राघवेंद्र कुमार पांडेय एवं हीरालाल यादव सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त वाराणसी मंडल रहे। प्रज्ञा रेंजर टीम के प्रभारी डॉ. शिव कुमार, लीडर सविता रावत तथा उप लीडर जयति जैन ने अतिथियों से विजेता शील्ड प्राप्त किया। समागम में रेंजर्स के अंतर्गत राजकीय महिला कॉलेज के अलावा पीजी कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय सैदपुर, स्वामी सहजानंद महाविद्यालय, गोपीनाथ पीजी कॉलेज देवली सलामतपुर की टीम ने प्रतिभाग किया। समागम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें मार्च- पास्ट, पोस्टर, क्विज, निबंध, प्राथमिक सहायता, टेण्ट -पुल निर्माण एवं दल अभिलेख में राजकीय महिला पीजी कॉलेज की प्रज्ञा रेंजर टीम प्रथम स्थान पर रही। जबकि व्याख्यान, लोकगीत, नाटक प्रस्तुति, कलर पार्टी और रोल प्ले, स्किल ओ रामा एवं झांकी में टीम द्वितीय स्थान पर रही। क्विज में कुमारी कविता का, व्याख्यान में सौम्या मिश्रा का, पोस्टर प्रतियोगिता में जेबा जरीन एनम तथा रोलप्ले में जयति जैन का प्रदर्शन सराहनीय रहा। विभिन्न देवी-देवताओं और त्योहारों पर आधारित महाविद्यालय की रेंजर झांकी देखते ही बनती थी। विजेता सभी छात्राओं को आयोजक प्राचार्य एवं जनपद रोवर-रेंजर संयोजक डॉ मनोज कुमार मिश्र द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश सिंह यादव जिला संगठन आयुक्त द्वारा किया गया। विजेता छात्राओं के हर्षोल्लास के साथ महाविद्यालय पहुंचने पर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सविता भारद्वाज, संयुक्त निदेशक एवं सहायक निदेशक उच्च शिक्षा प्रयागराज तथा समस्त उपस्थित महाविद्यालय परिवार ने करतल ध्वनि से स्वागत किया एवं प्रज्ञा रेंजर्स एवं टीम प्रभारी को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया।