गाजीपुर- जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बने दिव्यांग बालिका का सहारा

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। किसी भी असहाय व्यक्ति की मदद करना उसे बहुत बड़ा सहारा देने के बराबर होता है। ऐसा ही सहारा जिले के एक अधिकारी नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा एक दिव्यांग के लिए बने। उन्होंने एक असहाय विकलांग को ट्राईसाईकिल देकर बहुत बड़ा पुनीत कार्य किया।
बताते चलें कि जिला दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग प्रत्येक वर्ष सरकार की योजनाओं की अनुसार दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल, वैशाखी, दिव्यांग टूलकिट आदि दिए जाते हैं। परंतु गीता खरवार मीरपुर ओड़ासन जखनिया की दिव्यांग निर्धन बालिका को चलने फिरने में बड़ी दिक्कत होती थी और कोई उसकी जरूरत से प्रभावित नहीं था। परंतु जब शिवम विश्वकर्मा की नज़र इस निर्धन दिव्यांग पर पड़ी तो वह द्रवित हो गए और इसकी सूचना जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा को दिए। जानकारी होते ही वे गीता खरवार को सहर्ष ट्राई साइकिल देने के लिए तैयार हो गए और परिवार को बुलाकर बालिका को ट्राइसाइकिल प्रदान किये। इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि दिव्यांगों की मदद करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य होता है। इसलिए हमें चिन्हित कर उनकी मदद करनी चाहिए ताकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं वास्तव में फलीभूत हो सके। यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर राजेन्द्र शर्मा (अधिवक्ता), अजय विश्वकर्मा (अध्यक्ष विश्वकर्मा ब्रिगेड गाजीपुर)आदि शामिल रहे।