ग़ाज़ीपुर- कोतवाली पुलिस व 91वीं बटालियन आरएएफ ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों पर किया रूट मार्च

प्रखर ब्यूरो मुहम्मदाबाद/गाज़ीपुर। भारत सरकार के आदेशानुसार लखनऊ में तैनात 91वीं बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडेंट अमिताभ कुमार एवं जितेंद्र कुमार शर्मा सहायक कमांडेंट के मार्गदर्शन में ए/91 बटालियन आर ए एफ का जनपद गाजीपुर उत्तर प्रदेश का भ्रमण एवं परिचितकरण अभ्यास का 23 मई सोमवार से 25 मई बुधवार तक का कार्यक्रम है। इस क्रम में 23 मई सोमवार को लगभग 10 बजे 91वीं बटालियन के द्वारा कोतवाली मुहम्दाबाद के कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा, निरीक्षक सुभाष प्रसाद, एस एस आई राजीव त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक राजाराम, हरिशरन एवं चौकी प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह के नेतृत्व में संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में रूट मार्च किया गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस व 91वीं बटालियन आर ए एफ क्षेत्र के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों पर रूट मार्च किया। इसके अंतर्गत संवेदनशील क्षेत्रों में मछली बाजार, मुख्य बाजार, दाल मंडी, तहसील तिराहा और चौराहा, विट्ठल मोड़, सलेमपुर तिराहा के साथ-साथ अति संवेदनशील क्षेत्र लाठी मोड़, भट्टी मुहल्ला, जफर पूरा, फाटक व अन्य क्षेत्रों में कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था हेतु रूट मार्च किया गया। पुलिस रूट मार्च के दौरान संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी की तथा संदिग्ध व्यक्तियों और स्थानों की सघन तलाशी भी ली गई। पुलिस द्वारा यह कार्य शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया है। 91वीं आर ए एफ बटालियन के अलावा कोतवाली पुलिस बल व शाहनिंदा पुलिस बल भी सम्मिलित था। इसके अतिरिक्त पुलिस बल ने सभी को कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की।