ग़ाज़ीपुर- तहसील परिसर में जनसूचना शिविर का किया गया आयोजन

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। लंबित पड़े जनसूचनाओं की सुनवाई के लिए पहली बार सदर तहसीलदार द्वारा रविवार को तहसील परिसर में जनसूचना शिविर का आयोजन कराया गया। इसमें विभिन्न मामलों से संबंधित तीन दर्जन आवेदन पड़े थे, जिसमें 6 आवेदनों का निस्तारण किया गया। शेष मामलों का तीन दिन में निस्तारण करने का विश्वास दिलाया गया।
मालूम हो कि जनसूचना का अधिकार के तहत तमाम मामले वर्षों से लंबित थे। इनका निस्तारण नहीं हो पा रहा था। इससे जनसूचना मांगने वालों को निराशा हो रही थी। तहसीलदार अभिषेक कुमार ने तहसील परिसर में जनसूचनाओं की सुनवाई के लिए शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया। इस पर रविवार को शिविर आयोजित किया गया। आवेदनकर्ताओं को फोन कर शिविर की जानकारी देते हुए उन्हें बुलाया गया। शिविर में दर्जनों लोग पहुंचे। शिविर में विभिन्न मामलों से संबंधित 36 आवेदन पड़े। इसमें 6 आवेदनों का निस्तारण किया गया। शेष मामलों को तीन दिन के अंदर निस्तारण का आश्वासन दिया गया। इस दौरान तहसीलदार अभिषेक कुमार ने बताया कि जनसूचना से संबंधित हो या भूमि की समस्या, उसका निस्तारण करना मेरा कर्तव्य है। आम जनता परेशान न हो, इसलिए समय से मामलों का निस्तारण किया जाएगा।
आज के इस शिविर में सदर एसडीएम प्रतिभा मिश्रा, नायब तहसीलदार, पेशकार सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे।