ग़ाज़ीपुर- जुम्मा तथा अग्निपथ योजना के खिलाफ तोड़ फोड़ की आशंका से मुस्तैद रहा प्रशासन

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। देश के विभिन्न जिलों में अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे बवाल और तोड़-फोड़ तथा जुमा की नमाज को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। छात्रों द्वारा बवाल की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने वाराणसी जाने वाली प्राइवेट बस और रोडवेज बस का संचालन बंद करवा दिया। सुबह बलिया रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन के बीच छात्रों द्वारा ट्रेन में किए गए तोड़-फोड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सवारी गाड़ी और सारनाथ एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया। इस दौरान पुलिस लगातार चक्रमण करती रही। ट्रेनों के निरस्त होने और बसों का संचालन बंद होने से यात्री बहुत परेशान रहे। अग्निपथ योजना के विरोध में बीते मंगलवार से छात्रों को बवाल चल रहा है। बीते गुरुवार को बिहार में कई स्थानों पर आक्रोशित छात्रों ने ट्रेनों में आगजनी करने के साथ ही बसों में तोड़-फोड़ किया था। इसके आलावा प्रदेश के कई जिलों में भी इसी तरह के हालात हैं। शुक्रवार की सुबह बलिया रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए ट्रेन में जमकर तोड़-फोड़ किया। इसको देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सवारी गाड़ी और सारनाथ एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया। अग्निपथ की आग इस जिले में भी न फैले, इस संभावना के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क दिखा। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ प्रभारी ए.के. राय तथा जीआरपी प्रभारी पुलिस कर्मियों के साथ चक्रमण करते रहे। उधर बवाल की आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने प्राइवेट और रोडवेज बसों का संचालन बंद करा दिया। शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर भी प्रशासन चौकन्ना रहा। मस्जिदों पर पुलिस फोर्स तैनात रही। इसके साथ ही एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, सदर कोतवाली प्रभारी विमलेश मौर्या, यातायात प्रभारी सुशील कुमार मिश्र पुलिस कर्मियों के साथ लगातार चक्रमण कर शांति व्यवस्था का जायजा लेते रहे। कई ट्रेनें निरस्त होने से छपरा-वाराणसी रेल मार्ग पर गाजीपुर के साथ ही विभिन्न स्टेशनों पर यात्री परेशान रहे। जबकि प्राइवेट लंका बस स्टैंड और रोडवेड बसों का संचालन बंद होने से वाराणसी सहित अन्य जनपदों को जाने वाली यात्री साधन के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए। यातायात प्रभारी सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे बवाल की आशंका के मद्देनजर लंका बस स्टैंड से वाराणसी जाने वाली प्राइवेट और रोडवेज बसों का संचालन बंद रहा।