ग़ाज़ीपुर- गर्भवती महिलाओं के लिए संजीवनी बन रही है 108 एंबुलेंस सेवा

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। 108 एंबुलेंस के द्वारा लगातार प्रसव के मामले सामने आ रहे हैं जो यह साबित करता है कि यह एंबुलेंस सेवा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आमजन को निशुल्क रूप में जो दी गई है, वह जन उपयोगी है। कुछ इसी तरह का मामला ग्राम पंचायत एकावस पट्टी ब्लॉक देवकली से एक फोन शनिवार को 108 एंबुलेंस के लिए आया। बताया गया कि एक गर्भवती जिसे प्रसव पीड़ा हो रहा है। जिसकी जानकारी होते ही एंबुलेंस के पायलट और ईएमटी तत्काल बताए गए लोकेशन पर पहुंचे और गर्भवती को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चले। लेकिन प्रसव पीड़ा बढ़ने के कारण रास्ते में एंबुलेंस में प्रसव कराना पड़ा। 108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि ग्राम पंचायत एकावस पट्टी ब्लॉक देवकली की रहने वाली गर्भवती प्रमिला पत्नी रामबदन की प्रसव पीड़ा की जानकारी 108 नंबर से दिया गया। जिसके बाद मौके पर तत्काल पायलट संतोष कुमार और इमरजेंसी मेडिकल टेक्निकल गिरजेश कुमार पहुंचे। जहां पर गर्भवती प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। जिसे तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र के लिए पायलट और ईएमटी चल दिए। लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण परिवार की महिलाओं और इमरजेंसी मेडिकल टेक्निकल गिरजेश कुमार के द्वारा एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराया गया और उसके बाद जच्चा और बच्चा को जिला महिला चिकित्सालय लाकर एडमिट कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को स्वस्थ बताया।