मुख्तार का साला जेल से छूटते ही जेल के गेट से फिर गिरफ्तार!


मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने किया गिरफ्तार

प्रखर डेस्क। माफिया मुख्तार अंसारी के साला सरजील रजा उर्फ आतिफ को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यह कार्रवाई की गई। सोमवार शाम जिला कारागार से रिहा होते ही शाम 7.30 बजे ईडी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इससे पूर्व टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक कारागार गेट पर ही कागजी कार्रवाई पूरी की। देररात ईडी की टीम उसे लेकर प्रयागराज पहुंची।नंदगंज थाना क्षेत्र के फत्तेहउल्लाहपुर में सरकारी ताल पर कब्जा करने के साथ ताल को पाटकर गोदाम तक आने-जाने के लिए रास्ते का निर्माण करा दिया गया था। इस मामले में नंदगंज थाने में राजस्व विभाग की टीम ने मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी, साले अनवर शहजाद, सरजील रजा उर्फ आतिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। साथ ही गोदाम को कुर्क करके रास्ते को भी खोदवाकर ताल की जमीन में मिलवा दिया था। इसी मामले में बीते सितंबर महीने में सरजील रजा एवं अनवर शहजाद ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया था। करीब डेढ़ सप्ताह पूर्व ईडी प्रयागराज इकाई की टीम ने जिला जेल गाजीपुर पहुंचकर सरजील रजा उर्फ आतिफ और अनवर शहजाद से पूछताछ की थी। सरजील रजा उर्फ आतिफ के जमानत से जुड़े सभी दस्तावेज कोर्ट के माध्यम से सोमवार को जेल प्रशासन को प्राप्त हो गए थे। शाम करीब सात बजे जेल से रिहाई के बाद बाहर मौजूद ईडी के अफसरों ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद सरजील रजा को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसे लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई। एसपी गाजीपुर रोहन पी बोत्रे ने बताया कि ईडी ने संपर्क किया था। सरजील रजा को प्रयागराज ले जाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए थे। आज कोर्ट में किया जाएगा पेश
सूत्रों का कहना है कि ईडी की टीम के सरजील रजा को लेकर देर रात तक प्रयागराज पहुंचने की संभावना है। यहां पूछताछ के बाद उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विस्तृत पूछताछ के लिए कोर्ट से उसकी भी कस्टडी रिमांड मांगी जाएगी।