मुख्तार अंसारी के विरुद्ध हुआ हत्या का मुकदमा दर्ज

प्रखर मुहम्मदाबाद यूसुफपुर गाजीपुर। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत उसरी चट्टी गोलीकांड के अंतर्गत मारे गए मनोज राय के पिता ने कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि पिता ने कोतवाली मुहम्मदाबाद में मुख्तार अंसारी व उनके चार साथियों के विरुद्ध हत्या की तहरीर दी है । पिता शैलेंद्र कुमार राय के अनुसार 2001 में मुख्तार अंसारी द्वारा जो भी ठेका लिया जाता था वह ठेका मनोज राय के नाम से लिया जाता था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मनोज राय मुख्यत: बक्सर के निवासी हैं और उनका ससुराल भांवरकोल में है। कुछ दिनों तक मुख्तार अंसारी द्वारा लिए गए ठेके के टेंडर मनोज राय के नाम से निकलते थे। लेकिन बाद में मनोज राय ने ठेके का टेंडर अपने नाम से लेना आरंभ कर दिया। यह विवाद का कारण बना। विवाद के बाद मनोज राय के साथ समझौता किया गया। समझौते के अंतर्गत ठेके का टेंडर का बटवारा हो गया।13 जुलाई 2001 को मुख्तार अंसारी अपने चार साथियों के साथ मनोज को अपने घर ले आया। बाद में मनोज की हत्या कर दी गई, और उसे उसरी चट्टी गोलीकांड से जोड़ दिया गया । पिता शैलेंद्र राय ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्हें मनोज राय का अंतिम संस्कार करने नहीं दिया गया था। केवल उनका फोटो दिखाकर शिनाख्त करने को कहा गया था। काफी दिनों तक शैलेंद्र राय मुख्तार के डर से भागते फिर रहे थे ।अंततः जब उन्हें ऐसा लगा की अब उन्हें न्याय मिल सकता है तो पिता शैलेंद्र राय ने विगत 20 जनवरी को कोतवाली मुहम्मदाबाद में मुख्तार अंसारी एवं उसके अन्य चार साथियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया ।पिता को अब न्याय की तलाश है। पिता ने इस संबंध में सी एम ,डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर को भी प्रार्थना पत्र देकर इसकी जानकारी दी है।