केडीसी कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी के छात्रों एंव शिक्षकों ने याकुल्ट दानोन इंडिया (प्रा.) सोनीपत में भ्रमण किया

प्रखर मथुरा। छात्रों व शिक्षकों ने इस औधोगिक भ्रमण में कंपनी के सभी उत्पादों, उनके निर्माण एंव विभिन्न उपकरणों जैसे टेबल मशीन, कैप्सूल मशीन, एफबीडी, एचपीएलसी, एचपीटीएलसी, एफटीआईआर आदि की जानकारी प्राप्त की।
याकुल्ट दानोन इंडिया (प्रा.) लिमिटेड की एक्जयुकेटिव सुश्री सान्या ने कंपनी के सभी विभागों का विस्तृत भ्रमण कराया एंव दवाईयों के निर्माण से संबंधित विस्तृत जानकारी छात्रों को प्रदान की। इस औधोगिक भ्रमण में कम्पनी ने सभी छात्रों व शिक्षकों के लिए प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया। जिसने कम्पनी के सभी उत्पाद, प्रगति और वार्षिक टर्न ओवर आदि को ग्राफ द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसमें याकुल्ट का प्रमुख उत्पाद याकूल्ट बेवरेज प्रोबायोटिक्स ड्रिंक के फायदे जैसे पाचन में सहायक, संक्रमण की रोकथाम, कब्ज नाश, आंतों में प्रोबायोटिक्स की उपस्थिति आदि के बारे में बताया। संस्था की ओर से श्री कृष्णवीर चौधरी, मिस सुलेखा भारद्वाज, श्री लक्ष्मीकांत व सभी सदस्यों ने कंपनी को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद प्रेषित किया एवं सभी छात्रों तथा शिक्षकों को बधाइयां देते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।