सेना के ट्रक में आग लगने का कारण आतंकी हमला कुल 5 जवान शहीद


प्रखर पुंछ/एजेन्सी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच चल रहे सेना के एक वाहन पर गुरुवार को अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी. बताया जा रहा है कि आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड के संभावित हमले के चलते वाहन में भीषण आग लग गई. भारतीय सेना ने बताया कि इस क्षेत्र में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशंस के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के पांच जवानोंं ने इस हमले में अपनी जान गंवा दी. इसके अलावा एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए तुरंत राजौरी के सेना अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आतंकी हमले की सूचना फौरन ही उच्चाधिकारियों को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे सेना के अन्य जवानों ने स्थिति को नियंत्रित किया और वाहन में लगी आग को बुछाया. यह आतंकी हमला पुंछ के भाटा धुरियान इलाके में हाईवे पर हुआ. खबर मिलते ही सेना के आला अधिकारी और जम्मू कश्मीर पुलिस मौके पर पहुंच गई. मामले की जांच की जा रही है. इस हमले में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि पुंछ से 90 किलोमीटर दूर घटनास्थल पर सेना और पुलिस के जवान पहुंच गए हैं. पुंछ में भारतीय सेना के ट्रक पर आतंकवादियों ने जहां फायरिंग की, उस इलाके में ड्रोन से निगरानी और तलाशी अभियान जारी है. आतंकवादियों द्वारा सेना के एक ट्रक पर हमला किए जाने के बाद सुरक्षा बलों ने उस क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया है. आतंकवादियों ने ट्रक पर हथगोले फेंके होंगे, जिससे वाहन में आग लग गई. जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में अज्ञात आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड के संभावित उपयोग के कारण सेना के ट्रक में आग लगने की घटना हुई. आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट को तैनात किया गया था.