कौन बनेगा वाराणसी का मेयर आज होगा फैसला!


प्रखर वाराणसी। नगर निकाय चुनाव संपन्न हो चुके हैं। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरु हो चुकी है। अब सभी की धड़कने बढ़ी नजर आ रही हैं। वाराणसी नगर निकाय पिछले कई वर्षों से बीजेपी के कब्जे में रही है। वहीं सपा, कोंग्रेस, आम आदमी पार्टी भी मैदान में बीजेपी से दो-दो हाथ करने को तैयार हो चुकी है। अब देखना यह है कि चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी अपनी सत्ता बरकरार रख पाती है या फिर बीजेपी के इस तिलिस्म को सपा या फिर कोंग्रेस या आम आदमी पार्टी तोड पाती है। बीजेपी ने अपने पुराने कार्यकर्ता अशोक तिवारी को प्रत्याशी बनाया तो वहीं कोंग्रेस ने अनिल श्रीवास्तव , सपा ने ओपी सिंह पर भरोसा जताया है। सभी बीजेपी से दो दो हाथ करने को तैयार हैं। अब देखना यह है कि आज शनिवार को वाराणसी नगर निगम के शीर्ष पर कौन बैठता है। उत्तर प्रदेश में महापौर की 17 सीटें और पार्षदों की 1420 सीटें सीटों पर फैसला होना है। नगर निकाय महापौर और पार्षदों के चुनाव के लिए ईवीएम मशीन तो नगर निगम नगर पालिका व नगर पंचायत के लिए मतपत्रों का उपयोग किया गया था। वाराणसी नगर निगम का मुकाबला बेहद दिलचस्प हो चुका है, क्योंकि मेयर पद के लिए भाजपा के अशोक तिवारी का मुकाबला समाजवादी पार्टी के ओम प्रकाश सिंह और कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ नेता और बीएचयू छात्र संघ के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव और बसपा के सुभाष चंद्र मांझी के साथ है। वही आम आदमी पार्टी शारदा टंडन को मैदान में उतारा है। वाराणसी के कुल 1607905 मतदाताओं में से 38% मतदाता ही मतदान में हिस्सा लिए थे।