आज रिटायर हो रहे कार्यवाहक डीजीपी, स्थाई नियुक्ति पर संशय बरकरार

प्रखर लखनऊ/ डेस्क। प्रदेश में नया डीजीपी कौन होगा इस पर संशय बरकरार है? कार्यवाहक डीजीपी डा आरके विश्वकर्मा आज शाम रिटायर हो रहे हैं। जिसके बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी का पद खाली हो जाएगा। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रदेश को नया डीजीपी मिलेगा या फिर पुनः कार्यवाहक के रूप में किसी को कार्यभार दिया जाएगा? बता दें कि वर्ष 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी आरके विश्वकर्मा बुधवार को रिटायर हो जाएंगे। ऐसे में उनके बैच के आईपीएस पूर्व डीजी मुकुल गोयल डीजी सहकारिता आनंद कुमार और डीजी विजिलेंस व सीबीसीआईडी विजय कुमार वरिष्ठता क्रम में सबसे ऊपर आ रहे हैं। वही वरिष्ठता सूची में दूसरे क्रम पर आनंद कुमार से नाराजगी का मामला अभी शांत नहीं हुआ है, अगर उनसे नाराजगी दूर नहीं हुई है। चर्चा है कि आईपीएस विजय कुमार नए डीजीपी बनाए जाने की प्रबल आसार भी हैं। वही विजय कुमार का रिटायरमेंट 2024 में हैं और दलित हैं इसको लेकर सरकार सियासत भी साधने की कोशिश कर सकती है । अब देखना यह है कि कार्यवाहक डीजीपी के रिटायर होने के बाद प्रदेश को पूर्णकालिक डीजीपी मिलता है या फिर फिर से कार्यवाहक के रूप में प्रदेश को डीजीपी मिलेगा।