केवी 39 जीटीसी में जी 20, नेप 20 व एफएलएन पर आधारित जनभागीदारी कार्यक्रम का वर्चुअल आयोजन

प्रखर वाराणसी। केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी वाराणसी में शनिवार को जी 20, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (नेप 20) व बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता (एफएलएन) पर आधारित जनभागीदारी कार्यक्रम के तहत वर्चुअल आयोजन किया गया। कुल 82 लोगों ने शामिल होकर अपनी बात रखी। बता दें कि जनभागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत बीपी गुप्त (पीजीटी, भूगोल) और इमरान अंसारी (पीजीटी अर्थशास्त्र) द्वारा जी 20 अध्यक्षता पर जागरूकता विषय पर एक वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जी 20 सहित तमाम विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस वर्चुअल मीटिंग में करीब 82 लोग शामिल हुए। विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरी द्वारा अपनी जिज्ञासा दिखाई और उन्हें अध्यापकों द्वारा संतुष्ट किया गया। वर्चुअल कार्यक्रम के अंत में समन्वयक एम हसन द्वारा सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया।