वाराणसी में मुहर्रम पर बवाल, शिया और सुन्नी आमने-सामने 50 से अधिक घायल

प्रखर वाराणसी। वाराणसी में मोहर्रम के जुलूस में शिया और सुन्नी आमने-सामने हो गए। जिसमें जमकर बवाल काटा गया। मोहर्रम के जुलूस में बवाल के बाद भगदड़ मच गई। जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गई, वही तोड़फोड़ की वजह से दर्जनों गाड़ियों क्षतिग्रस्त हो गई। तमाम सतर्कता के बाद भी जेतपुरा इलाके के दोशीपुरा में मोहर्रम के जुलूस के दौरान यह बवाल हुआ। शनिवार शाम ताजिया जुलूस के दौरान शिया और सुन्नी लोग आपस में भिड़ गए। जिसमें जमकर पथराव और तोड़फोड़ किया गया। पथराव में पुलिसकर्मियों स।हित 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं पुलिस की जीप व बाइक सहित 12 से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त बताए जा रहे हैं। 18 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त रव डीएम ने क्षेत्र में कैम्प किया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए 6 थानों की पुलिस व पीएसी के साथ आरएएफ तैनात कर दी गई है। पथराव और तोड़फोड़ के बाद स्थिति सामान्य हुई तो पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ली गई है। क्षेत्र के अन्य सीसी कैमरे की फुटेज खंगाले जा रही है। जिससे बवाल करने वालों को पहचाना जा सके और उन पर कठोरतम कार्रवाई की जा सके। पथराव के कारण शिया और सुन्नी समुदाय के लोगों के ताजिया ध्वस्त हो गए, इससे नाराज लोग ताजिया दफनाने के लिए ले जाने से मना कर दिए और धरने पर बैठ गए। पुलिस आयुक्त ने सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर सभी माने और ताजिया लेकर आगे बढ़े।