बीएचयू परिसर से चंदन का पेड़ चोरी होने के बाद औने- पौने दाम में बेचा गया सागौन


प्रखर वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में चंदन के पेड़ चोरी होने के तीन दिन बाद हरे सागौन की नीलामी का मामला सामने आया है। सोमवार को जब पेड़ों की कटाई हो रही थी तब ये मामला सामने आया। छात्रों ने पेड़ काटने का विरोध किया तो संबंधित ठेकेदार ने बीएचयू की पर्ची दिखाई। पर्ची के मुताबिक, चौका घाट के एक लकड़ी व्यापारी को हरे सागौन के तीन पेड़ मात्र एक लाख 77 हजार रुपये में बेचे गए हैं। इतने कम दाम में बेशकीमती लकड़ी बेचे जाने पर छात्रों समेत अन्य लोगों ने हैरानी जताई। बीएचयू स्थित केंद्रीय विद्यालय के सामने दोनों ओर की सड़कों पर लगे सागौन की कटाई हो रही थी। पेड़ों का नंबर 41,42 और 43 है। बताया जा रहा है कि उक्त पेड़ काफी वर्ष पुराने हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने पेड़ों की नीलामी की जांच की मांग की है।