पीजीआई लखनऊ में बेड के लिए गिड़गिड़ाते रहे पूर्व सांसद बेड ना मिलने की वजह से बेटे की तड़प कर मौत


प्रखर लखनऊ। पीजीआई में एक असंवेदनशील मामला प्रकाश में आया है। जहां पर एक पूर्व सांसद के बेटे की तड़प कर मौत हो गई। कारण यह रहा कि पूर्व सांसद अपने बेटे के इलाज के लिए पीजीआई में बेड के लिए गिड़गिड़ाते रहे लेकिन उसे बेड नहीं मिला और तड़प कर 1 घंटे के अंदर उसकी मौत हो गई। मौत के बाद दुखी पूर्व सांसद और उनके समर्थकों ने पीजीआई में धरना धरना देने लगे। लेकिन किसी तरह पीजीआई प्रशासन द्वारा उन्हें समझा बूझकर घर भेजा गया। बता दें कि बीजेपी के बांदा से सांसद 2014 में सांसद रहे भैरव प्रसाद मिश्रा मूल रूप से चित्रकूट के रहने वाले हैं। बेटे वेद प्रकाश 40 वर्ष की गुर्दे की बीमारी की वजह से उसे आनन फानन में पीजीआई लेकर आए थे। जहां पर भर्ती न होने की वजह से उसकी मौत हो गई। वहीं पीजीआई के निदेशक का कहना है कि पूर्व सांसद के बेटे की हालत काफी गंभीर थी। उसे आईसीयू की जरूरत थी। बेटे को गुर्दे की गंभीर बीमारी थी। इसके अलावा उनके कहने पर बेड की व्यवस्था की जा रही थी लेकिन उसके पहले ही उनके बेटे की मौत हो गई।