डॉ एस के मिश्रा ने जाणता राजा का खरीदा टिकट प्रकल्प के लिए भी करेंगे सहयोग

प्रखर वाराणसी। वाराणसी के शिवपुर बाईपास पर स्थित प्रसिद्ध बाल शल्य चिकित्सालय शेखर के निदेशक और प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एसके मिश्रा ने आगामी 21 से 24 नवंबर तक होने वाले विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक नाटक जाणता राजा का सोफा टिकट खरीदा है । उन्होंने टिकट खरीदने के साथ किया यह संकल्प भी दोहराया कि कैंसर रोगियों और उनके सेवकों के लिए बनने वाले प्रकल्प के लिए वह सहयोग के लिए तैयार हैं। बता दे की विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक नाटक जाणता राजा का मंचन काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एमपी थियेटर में होना निश्चित हुआ है । इसे काशी प्रांत के सेवा भारती के सहयोग से कराया जा रहा है। गौरतलब है कि सेवा भारती के काशी प्रांत के संयोजक राहुल सिंह और उनकी टीम के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जाणता राजा के टिकट से होने वाली बिक्री से जो भी आय होगी वह बनारस में कैंसर अस्पताल के बगल में बनने वाले सेवा भारती के प्रकल्प के लिए उस राशि का प्रयोग किया जाएगा। सेवा भारती के इस निस्वार्थ संकल्प के बाद पूरे पूर्वांचल के लोगों के द्वारा बढ़-चढ़कर इस महान नाट्य में हिस्सा लिया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष हरि नारायण सिंह बिसेन और अजय सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।