शाइन सिटी घोटाले में लालगंज क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के घर ईडी का छापा, साथ ले जाने की भी खबर- सूत्र

0
177

प्रखर आजमगढ़। चर्चित घोटाला शाइन सिटी मामले में ईडी की लगातार कार्रवाई जारी है। बता दें कि ईडी द्वारा जब्त किए गए शाइन सिटी के संपत्ति को साइंस सिटी के गुर्गो द्वारा बेचे जाने के बाद लगातार पिछले तीन दिनों से पूर्वांचल सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी की गई। जिसमें कई लोग कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। वाराणसी जौनपुर आजमगढ़ सहित आसपास के तमाम जिलों में छापेमारी की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सम्भवतः इसी मामले में आजमगढ़ जिले के देवगांव इलाके के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के घर भी दो राउंड ईडी की छापेमारी हुई। पहले राउंड में हुई छापेमारी में टीम ने प्रमुख प्रतिनिधि को अपने साथ ले गई। इसको लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं जोरो पर हैं। इस बारे में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी बताने से कतराते रहे। सूत्र बताते हैं कि चार-पांच गाड़ियों से शुक्रवार की सुबह करीब 4:30 बजे ईडी की टीम देवगांव कोतवाली क्षेत्र में पहुंची और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि का घर छापा मारा करीब ढाई घंटे छापेमारी की बात टीम के लोग प्रमुख प्रतिनिधि को अपने साथ वहान में बैठकर लेकर चले गए। टीम जाने के बाद गांव में लोगों को कार्रवाई की जानकारी हुई, उसके बाद से ही तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। उसके बाद शाम को फिर दर्जनों वाहनों के साथ टीम पहुंचकर प्रमुख प्रतिनिधि के घर तमाम दस्तावेज खंगाला, अगर ग्रामीणों की माने तो जिस गाड़ी से वहां टीम के लोग आए थे उसे पर दिल्ली व भारत सरकार लिखा हुआ था।