बरसों की तपस्या हुई पूरी- रमेश जी


प्रखर वाराणसी। अयोध्या में भगवान राम के बाल रूप विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने के पश्चात काशी में भगवान राम के आराध्य बाबा विश्वनाथ धाम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश जी के द्वारा पूजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्षों की तपस्या आज पूरी हुई। अनगिनत कारसेवकों का बलिदान आज सार्थक हुआ। लगभग 500 वर्षों के बाद श्रीरामलला आज अयोध्या में विराजमान हो गए। यह पूरे राष्ट्र के लिए शुभ संकेत है क्योंकि प्रभु श्रीराम पूरे राष्ट्र के हैं।उन्होंने आगे कहा आज केवल श्री राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा नहीं अपितु भारत की जगतगुरू के रूप में प्रतिष्ठा है।अब अपना राष्ट्र रामोत्सव से राष्ट्रोत्सव की ओर बढ़ा है भक्ति और श्रद्धा का सैलाब उमड़ा है। बता दे की राम मंदिर निर्माण के लिए अर्पण निधि में भी काशी प्रांत के द्वारा प्रदेश में सबसे ज्यादा निधि का अर्पण कराया गया था। इसके साथ ही काशी प्रांत के लगभग 5 लाख कार्यकर्ता करोड़ घरों में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण लेकर गए थे। राम मंदिर में भगवान राम के बाल विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे देश में दिवाली जैसा माहौल बना हुआ है। बाबा विश्वनाथ धाम में इस अवसर पर राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, विधायक नीलकंठ तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।