मड़ई में मिला बिजली मिस्त्री का शव, हत्या की आशंका बाप व दो बेटों के खिलाफ एफआईआर

प्रखर दुल्लहपुर गाजीपुर। क्षेत्र के देवा गांव में रविवार की सुबह मड़ई में बिजली मिस्त्री का शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। गांव निवासी रमेश राजभर 45 पुत्र लच्छू राजभर अपने पुस्तैनी घर से कुछ दूरी पर अपने हिस्से की जमीन पर बने एक कमरे में अपने छोटे बेटे के साथ रहते थे। रोज की तरह वह अपने छोटे बेटे के साथ सो रहे थे। घर के बगल में स्थित मड़ई में उनका शव जमीन पर पड़ा मिला । मृतक के पुत्र धृजेश ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की रात उनके पड़ोसी रामकृत राजभर तथा उनके दोनों पुत्र अरविंद राजभर तथा अभिषेक राजभर ने पहुंचकर पिता की पिटाई किया । पिता के पिटाई के समय डर कर वह कुछ दूरी पर स्थित बगीचे में भाग गया था। सुबह जब लौटा तो देखा की मड़ई में पिता का शव जमीन पर अकड़ कर पड़ा हुआ है। मृतक के नाक के पास खून लगा हुआ था। लेकिन कहीं चोट का निशान नहीं था।काफी जगाने के बाद नहीं जगे तो भाग कर इसकी जानकारी अपने चाचा सुबास के घर दिया। मौके पर पहुंचे भाई तथा स्वजन ने रमेश को मृतक देखकर घटना की सूचना 100 नंबर पुलिस को दी। कुछ देर बाद मौके पर एसओ तथा पुलिस ने पहुंचकर मामले की छानबीन की तथा शव को लेकर थाने आई ।मृतक पांच भाइयों में चौथे नंबर पर थे तथा घर पर रखकर ही बिजली मिस्त्री का काम करते थे तथा सीजन में ताड़ी उतारने का काम करते थे। उनकी पत्नी की मौत लगभग 15 वर्ष पहले हो चुकी है ।जिनके दो बेटे तथा एक बेटी हैं ।बड़ा बेटा बृजेश मुंबई में रहकर रोजी-रोटी कमाता है छोटा बेटा धृजेश पिता के साथ घर पर ही रहता है। मृतक के बड़े भाई सुभाष राजभर ने घटना की तहरीर देते हुए रामकृत राजभर तथा बेटे अरविंद व अभिषेक के मारपीट से भाई की मौत को बताते हुए नामजद तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर पर तीनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। कुछ देर बाद सीओ भुड़कुड़ा बलिराम भी देवा गांव में मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। थाना पर पहुंचे एसपी सिटी ने आरोपित रामकृत तथा दोनों बेटों से पूछताछ किया । एसओ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि घटनाक्रम में पड़ोसी के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है। इसके क्रम में पड़ोसी रामकृत राजभर से पूछताछ की जा रही है। कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। एक दिन पूर्व गांव में रमेश द्वारा काटे गए बबूल के पेड़ की लकड़ी को रामकृट के पोते द्वारा ले जाने को लेकर विवाद हुआ था। शनिवार की शाम दुल्लहपुर बाजार में मृतक रमेश द्वारा गाली गलौज करने पर अरविंद राजभर द्वारा पिटाई की गई थी। मृतक को नशे की लत थी। अक्सर शराब के नशे में धुत होकर पड़ोसियों के साथ गाली गलौज करता था।