यूपी मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के तहत जयश्री बाग बबियाव में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

प्रखर चोलापुर वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र के बबियाव गांव स्थित जयश्री बाग नर्सरी पर दो दिवसीय उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मिलेट्स के प्रचार – प्रसार एवं मिलेट्स के उत्पादन पर प्रशिक्षण एवं क्षमता वर्धन को लेकर जानकारी दी गई। कार्यक्रम के प्रथम दिवस 6 फरवरी को जय श्री बाग बबियाव में इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हिंदू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष अमरीश भोला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। दीप प्रज्वलन के बाद उपस्थित सैकड़ो की संख्या में किसानों को कृषि विभाग से जुड़े अधिकारियों ने मिलेट्स पर विभिन्न जानकारियां दी और मिलेट्स के उत्पादन व पैदावार के बारे में विस्तृत बताया। बता दें कि कृषि निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र अनुभाग लखनऊ द्वारा निर्देशित कार्यक्रम को जिलाधिकारी के अनुमति के बाद आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी, परियोजना अधिकारी नेडा, परियोजना अधिकारी विकास निगम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य जिला उद्यान अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक यूबीआई, जिले के खंड सभी खंड विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्षेत्र के पर्यटन अधिकारी सहित वाराणसी जिले तमाम अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा पत्र जारी किया गया कि सभी लोग उक्त कार्यक्रम में सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाये। उक्त दो दिवसीय कार्यक्रम बबियाव गांव के खेल मैदान में आयोजित किया जा रहा है। कृषि विभाग की तरफ से मिलने वाली सभी योजनाओं के बारे में बताया गया। साथ ही 14 विभागों का स्टाल भी लगाया गया। जिसपर ऑर्गेनिक व विभिन्न प्रकार के मिलेट्स का प्रदर्शन भी किया गया और उनके उत्पादन से संबंधित जानकारी किसानों को दी गई। इसके साथ ही कृषि से संबंधित तमाम उपकरणों की प्रदर्शनी भी की गई। जिसमें किसानों को उपकरण को चलाने व उनके कार्य के विषय में विस्तृत बताया गया। चोलापुर कल्याण फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा विभिन्न प्रकार के आर्गेनिक उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। जिसे किसानों ने देखकर उसपर विस्तृत जानकारी ली। विस्तृत जानकारी चोलापुर कल्याण फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सीईओ शिवकुमार ने दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता जयश्री बाग नर्सरी व चोलापुर कल्याण फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन लिमिटेड के डायरेक्टर शैलेंद्र रघुवंशी ने की। दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सौरव रघुवंशी के देखरेख में प्रथम दिवस संपन्न हुआ।