कांस्टेबल भर्ती एडमिट कार्ड पर सनी लियोन फोटो मामले में युवक ने गलत हाथों में दिया था आईडी पासवर्ड

0
213


यूपी पुलिस पुलिस भर्ती बोर्ड आईपी एड्रेस से कर रही जांच, होगी कार्यवाही

प्रखर डेस्क। यूपी पुलिस में 60244 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा संपन्न हो गई है। हांलाकि परीक्षा के बीच कई ऐसी घटनाएं सामने आईं, जो चर्चा का विषय बन गईं। कहीं पर फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा देते पकड़े गए, तो कई सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश भी हुआ। वहीं परीक्षा को लेकर पेपर लीक के भी आरोप लगे। अभ्यर्थी लगातार 2 दिनों से सोशल मीडिया में इसे लेकर अभियान चला रहे हैं। हांलाकि यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने पेपर लीक की सूचना को फर्जी बताया है और अभ्यर्थियों को भ्रामक जानकारी से बचने की सलाह दी है। वहीं परीक्षा में एक ऐसा भी मामला सामने आया जिसने सबको चौंका दिया। शनिवार को यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई, जिसमें अभ्यर्थी के नाम के स्थान पर सनी लियोनी लिखा था और फोटो भी एक्ट्रेस की लगी थी। एडमिट कार्ड की तस्वीर जल्द ही वायरल हो गई और पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई. जिस अभ्यर्थी का यह एडमिट कार्ड है, उसका नाम है धर्मेन्द्र कुमार. धर्मेन्द्र ने मीडिया को बताया कि जब उसने फॉर्म भरा था तब उसने सही नाम डाला था, लेकिन बाद में सनी लियोनी का नाम और फोटो कैसे आया यह उसे नहीं पता। अभ्यर्थी ने जब परीक्षा केन्द्र में एडमिट कार्ड दिखाया तो सब भौचक्के रह गए. मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंची। वहीं युवक परीक्षा नहीं दे पाया और उसे चौकी पर बैठाकर उससे पूछताछ की गई। अब यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि युवक के एडमिट कार्ड पर सनी लियोनी का नाम और फोटो कैसे आई। इसे लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने नोटिस जारी करते हुए बताया कि उम्मीदवारों को उनके आवेदन में सुधार के लिए 17 से 20 जनवरी तक मौका दिया गया था। इस दौरान उम्मीदवारों को सख्त हिदायत थी कि वे अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड किसी से शेयर न करें। लेकिन जिन लोगों ने ये बात नहीं मानी और आईडी पासवर्ड किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर किया, उसके एडमिट कार्ड की डिटेल में छेड़छाड़ की गई. धर्मेन्द्र के मामले में भी यही हुआ, जिसके प्रोफाइल पर जाकर किसी व्यक्ति ने सुधार विंडो के दौरन नाम और फोटो बदल दी थी। फिलहाल इस मामले में भर्ती बोर्ड ने पुलिस अधीक्षक महोबा को आईपी एड्रेस ट्रेस करने और जांच कर आरोपियों का पता लगाने का निर्देश दिया है।