यूपी बोर्ड परीक्षा ! जीव विज्ञान व गणित का पेपर लीक

0
823

2 बजे ही कई आगरा के कई व्हाट्सएप ग्रुपो में घूमने लगा था पेपर, 28 फरवरी को 62 हजार ने छोड़ी परीक्षा

प्रखर डेस्क/आगरा। यूपी बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। आगरा में यूपी बोर्ड परीक्षा की दूसरी पाली में आज इंटर के गणित और जीव विज्ञान का पेपर कराया गया। वहीं, दोपहर 3:00 बजे एक ग्रुप पर जीव विज्ञान का पेपर अपलोड हो गया। इससे पेपर लीक होने की चर्चा होने लगी है। हालांकि मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं। बोर्ड की तरफ से इंटर जीव विज्ञान की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शुरू हुई थी। वहीं 3:00 बजे पेपर वायरल हो गया। हालांकि पेपर बाहर कैसे आया? इसको लेकर अभी बोर्ड सचिव की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, बोर्ड सचिव दिव्यकांत से हमारी टीम ने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। इधर, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मामले में जिला पर्यवेक्षक डॉ. मुकेश अग्रवाल जांच की बात जरूर कह रहे हैं। ट करने पर डिलीट किया गया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जीव विज्ञान पेपर का कोड 338 जीएल और सीरियल 153 है। पेपर के सभी पन्नों को ग्रुप में डाला गया। हालांकि, जब ग्रुप में पेपर को लेकर लोगों ने कमेंट किया तो उसे डिलीट कर दिया गया। 28 फरवरी को नकल में सख्ती की वजह से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में 62 हजार से अधिक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इससे पहले रिपोर्टों में दावा किया गया था कि यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियों में 16 प्रतिशत छात्र यानि कि कुल 3,33,541 उपस्थित नहीं हुए। 22 फरवरी से शुरू हुई यूपी बोर्ड की कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाएं 9 मार्च को समाप्त होने वाली हैं। परीक्षा प्रक्रिया को दो पालियों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरों और वॉयस रिकॉर्डर भी इंस्टाल किए गए हैं। ताकि नकल की घटनाओं को रोका जा सके।