केवी 39 जीटीसी में दादा-दादी व नाना-नानी सम्मान दिवस मनाया गया

प्रखर वाराणसी । पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय 39 जीटीसी वाराणसी कैण्ट में आज दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान दिवस (GRANDPARENTS DAY) के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सम्मानित अतिथियों का प्रवेश द्वार पर भव्य स्वागत नन्हें- मुन्ने बच्चों द्वारा तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सी.बी.पी. वर्मा ने पधारे हुए अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने संयुक्त परिवार में उत्पन्न स्नेह, सहयोग और लगाव के साथ अच्छे संस्कारों की विशेषताओं पर विस्तार से अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य श्री अभिषेक त्रिपाठी ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अवगत कराया कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा प्रति वर्ष दादा-दादी, नाना- नानी के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इससे विद्यार्थियों में बुजुर्गों के प्रति सम्मान एवं सेवाभाव की भावना का विकास होता है। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना द्वारा किया गया। इसके पश्चात विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह गीत, समूह नृत्य विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों ने भी इस सम्मान दिवस पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन श्री के. एन. तिवारी एवं श्रीमती पूजा पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं एवं उपविजेताओं को मौके पर ही पुरस्कृत किया गया। अतिथियों एवं बच्चों के लिए अल्पाहार की भी विशेष व्यवस्था विद्यालय की ओर से की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अभिषेक राय, श्री राजबली सिंह, श्री पंकज शर्मा, श्री सुशील कुमार गोंड,सुश्री बिभा कुमारी, श्रीमती पूजा विश्वकर्मा आदि ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। अंत में प्रधानाध्यापक श्री एम. हसन ने उपस्थित सभी लोगों का सहृदय आभार व्यक्त किया।