बज गया 2024 के चुनाव का बिगुल, 7 चरणों में मतदान 19 अप्रैल को पहला चरण 4 जून को परिणाम


प्रखर डेस्क। आखिरकार 18वीं लोकसभा चुनाव का बिगुल बज ही गया। बता दें कि आज शनिवार को पीसी कर ईसी ने 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 2024 का लोकसभा चुनाव 7 चरणों में कराया जाएगा। 19 अप्रैल को पहला चरण, 4 जून को परिणाम। इसके साथ ही पूरे देश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई। चुनाव आयोग लोकसभा के साथ – साथ चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की भी घोषणा की है। जम्मू- कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का हुआ एलान। आपको बता दें कि मौजूदा सरकार का कार्यकाल 16 जून को समाप्त होने वाला है । पिछले लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा 10 मार्च को की गई थी । देश भर में सात चरणों में मतदान 11 अप्रैल से शुरू हुआ था । वोटों की गिनती 23 मई को की गई थी ।