बिहार निवासी गुजरात डीजीपी के बड़े भाई बने पश्चिम बंगाल डीजीपी और बन गया इतिहास

गुजरात के डीजीपी गोधरा कांड में घायल भी हुए थे

प्रखर डेस्क। बिहार के रहने वाले दो आईपीएस अधिकारी भाइयों को दो अलग-अलग राज्यों का डीजीपी नियुक्त किया गया है. हाल ही में चुनाव आयोग ने विवेक सहाय को पश्चिम बंगाल का डीजीपी नियुक्त किया गया है. जबकि उनके छोटा भाई विकास सहाय पिछले एक साल से गुजरात के डीजीपी पद पर तैनात हैं. ऐसा पुलिस डिपार्टमेंट के इतिहास में प्रथम संयोग बना है. इन आइपीएस अधिकारियों का नाम विकास सहाय और विवेक सहाय है. जहां आईपीएस विवेक सहाय की पश्चिम बंगाल के डीजीपी पद पर नियुक्ति की गई है, वहीं विवेक सहाय के भाई विकास सहाय पिछले 1 साल से गुजरात के डीजीपी हैं. इस तरह दोनों सहाय भाई 2 अलग-अलग राज्यों के डीजीपी बन गए हैं. ये दोनों आईपीएस अधिकारी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. उनकी इस पोस्टिंग से सहाय परिवार में खुशी का माहौल है. उन्हें परिवार के साथ-साथ दोस्तों, रिश्तेदारों और पुलिस विभाग से बधाइयां मिल रही हैं. जानकारी के अनुसार दोनों आईपीएस अधिकारी के एक भाई और हैं, जो 1993 बैच के ही आईआरएस अधिकारी हैं. इन तीनों भाइयों में सबसे बड़े विवेक सहाय और उसके बाद विकास सहाय हैं और तीसरे सबसे छोटे भाई विक्रम सहाय हैं. विवेक सहाय पश्चिम बंगाल कैडर के 1988 बैच के आईपीएस हैं. मई-2024 के अंत में सेवानिवृत्त होने वाले विवेक सहाय को पश्चिम बंगाल पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है. डीजीपी पद के लिए 3 नाम भेजे गए थे, जिसमें विवेक सहाय का नाम सबसे ऊपर था. वहीं दूसरी ओर विवेक सहाय के छोटे भाई विकास सहाय 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वह 1999 में आनंद जिले के एसपी बने. 2001 में अहमदाबाद ग्रामीण में एसपी के रूप में कार्य किया. तत्कालीन गोधरा कांड में वे घायल भी हुए थे. 2002 में उन्हें अहमदाबाद में ही जोन 2 और 3 के डीसीपी के पद पर तैनात किया गया था. 2004 में ट्रैफिक डीसीपी, 2005 में एडिशनल ट्रैफिक सीपी अहमदाबाद में रहे. फिर 2007 में उन्हें एडिशनल सीपी के तौर पर सूरत में तैनात किया गया. उन्होंने 2008 में संयुक्त सीपी सूरत, 2009 में आईजी (सुरक्षा), 2010 में आईजी (सीआईडी) और सूरत में आईजी, आईबी के रूप में कार्य किया है.”