शांति समिति की बैठक में देश विरोधी नारे लगाने के आरोपित बैठा प्रभारी निरीक्षक के बगल में, फोटो वायरल, बना चर्चा का विषय

प्रखर केराकत जौनपुर। केराकत कोतवाली पुलिस ने सोमवार को आगामी त्योहार व आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एक शांति समिति की बैठक का आयोजन किया। बैठक में शामिल देश विरोधी नारा लगाने व हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ टिप्पणी एवं सरकारी संपत्ति कब्जाने की धारा के आरोपी बहादुर अली खां को बगल में बैठाकर शांति की अपील करते थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। जिसे कुछ लोगों ने ट्विटर पर पोस्ट करके उच्चाधिकारियों से थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।बीते वर्ष चार सितंबर को दर्ज मुकदमे के बाद मुकदमा दर्ज कराने वाले को जान से मारने की धमकी का मुकदमा दस सितंबर को दर्ज हुआ, जिसमे आरोपित बहादुर अली खान शांति समिति की बैठक में प्रभारी निरीक्षक केराकत दिलीप कुमार सिंह के बगल में बैठे नजर आए, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। इस मामले पर कोई प्रत्यक्ष रूप से बोलने को तैयार नहीं हैं। बीते वर्ष सितंबर माह में ही प्रतिबंधित दवा रखने के आरोप में क्लिनिक भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सील कर दिया गया था, स्थानीय कुछ लोगो का कहना है कि ऐसे व्यक्ति के आवभगत में पुलिस लगी रहती हैं। शासन के दबाव में एफआईआर तो पंजीकृत कर दिया। लेकिन फिर फाइल को दबा दिया गया। इसी कारण से उक्त आरोपित बेखौफ रहता हैं। जिसे किसी भी कानून व्यवस्था का डर नहीं हैं। अब क्लिनिक भी सुचारू रूप से संचालित करता है, वही दर्ज मुकदमों में बहादुर अली खान के ऊपर कोई पुलिसिया कार्रवाई न होना भी उसकी रसूख को दर्शाता है। इस बाबत क्षेत्राधिकारी केराकत प्रतिमा वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, बीते वर्ष मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमे चार्जशीट दाखिल हो गई है कोर्ट में, शांति समिति की बैठक वाले मामले में जाँच की जाएगी।