कांग्रेस की चौथी लिस्ट में 46 उम्मीदवारों के नाम


प्रखर एजेंसी। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 46 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का नाम शामिल है। वह राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। वहीं यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय वाराणसी से चुनावी मैदान में उतरेंगे। यानी पीएम मोदी का मुकाबला अजय राय से होगा। इमरान मसूद को सहारनपुर से उतारा गया है। वहीं वीरेंद्र रावत हरिद्वार और दानिश अली अमरोहा से चुनाव लड़ेंगे। सबसे ज्यादा नाम मध्य प्रदेश से 46 उम्मीदवारों की लिस्ट में सबसे ज्यादा नाम मध्य प्रदेश से हैं। यहां 12 उम्मीदवारों को टिकट दिए गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश से 9 उम्मीदवार शामिल हैं। महाराष्ट्र से 4, तमिलनाडु से 7, राजस्थान से 3 और उत्तराखंड से 2 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर और मणिपुर से भी दो उम्मीदवार मैदान में उतार दिए गए हैं। असम, अंडमान, चंडीगढ़, मिजोरम और पश्चिम बंगाल से एक-एक उम्मीदवार मैदान में उतार गया है। इस लिस्ट में राजस्थान की एक सीट हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के लिए छोड़ी गई है। इसी के साथ आरएलपी का इंडिया गठबंधन में शामिल होना साफ हो गया है। नागौर सीट से हनुमान बेनीवाल सांसद थे, लेकिन विधायक चुने जाने के बाद उन्होंने सांसदी से इस्तीफा दे दिया था। अब संभावना है कि वह इस सीट से दोबारा ताल ठोक सकते हैं। इससे पहले तीसरी लिस्ट में सीकर की सीट सीपीआई-एम के लिए छोड़ी गई थी। यहां से अमरा राम को चुनावी मैदान में उतारा गया है। आपको बता दें कि कांग्रेस ने इससे पहले लोकसभा चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी। कांग्रेस ने अब तक लोकसभा चुनाव के लिए 184 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।कांग्रेस ने इसके साथ ही सिक्किम विधानसभा चुनाव के 18 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।