प्रखर बांदा/एजेंसी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है। मुख्तार अंसारी बांदा मेडिकल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। 9 डॉक्टरों की टीम निगरानी कर रही थी। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है। मुख्तार अंसारी बांदा मेडिकल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था । इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि भी हुई है। इसके अलावा बांदा मेडिकल कॉलेज की ओर से भी पुष्टि हो गई है। इसी बीच, मऊ और गाजीपुर और बांदा में सुरक्षा बढ़ाई गई है और धारा 144 लगा दी गई है। बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। डीजीपी मुख्यालय ने सतर्कता बरतने के निर्दश दिए हैं। माफिया मुख्तार की तबीयत बिगड़ने पर उसके परिवार के सदस्य बांदा के लिए रवाना हुए हैं।