भाजपा ने जारी की लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट!

प्रखर डेस्क। देश में लोकसभा चुनाव के साथ कुछ राज्यों में विधानसभा उपचुनाव भी होने वाले हैं। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी रणनीति तैयार कर ली है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। आइए जानते हैं कि किसे कहां से टिकट मिला है? भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने झारखंड और राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए लिस्ट जारी की, जिसमें दो उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट से दिलीप कुमार वर्मा और राजस्थान की बागीडोर सीट से सुभाष तम्बोलिया को उम्मीदवार बनाया है। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के साथ उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया था। इसके तहत झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे, जबकि राजस्थान की बागीडोर सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। कांग्रेस की ओर से महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने बागीडोर पर जीत दर्ज की थी, लेकिन बाद में वे भाजपा में शामिल हो गए, जिससे यह सीट खाली हो गई। वहीं, झामुमो विधायक सरफराज अहमद ने गांडेय सीट से इस्तीफा दे दिया था, जिससे यह सीट रिक्त हो गई। इसके बाद झामुमो ने सरफराज अहमद को राज्यसभा भेज दिया।