ग़ाज़ीपुर- तीसरे दिन भी आमरण अनशन रहा जारी, एक छात्र की हालत खराब व एक छात्र नेता ने जल का भी किया त्याग

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर तीसरे दिन भी आमरण अनशन जारी रहा। तीसरे दिन अनशनरत् छात्रों कि तबियत बिगड़ने पर अनशनरत् प्रवीण पाण्डेय को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात पर चिंता और रोष प्रकट करते हुए पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि गाजीपुर की धरती क्रांतिकारियों की धरती रही है और यहां के जवानों ने अपने हक और अधिकार के लिए कभी अपने जीवन और मौत का भी कभी फिक्र नहीं किया। इन्ही को अपना आदर्श मानते हुए अनशनरत् प्रवीण पाण्डेय की हालत खराब होने के बावजूद हमारा अनशन पूर्वत् मांग पूर्ण होने तक जारी रहेगा। कालेज प्रशासन का अड़ियल रवैया ब्रिटानिया हुकुमत के दमन कारी नीति जैसा है। कालेज प्रशासन जिस तरह से हम छात्रों के प्रति अपनी संवेदनहिनता का परिचय दे रहा है उसे गाजीपुर का छात्र कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा और हम छात्र नेता छात्र संघ चुनाव कराये जाने के अपने उचित मांग के समर्थन में अंतिम सांस तक संघर्ष जारी रखेगा। निर्दयता व क्रूरता का परिचय दे रहें कालेज प्रशासन की तरफ से हम पर जितना भी दबाव बनाया जाएगा हम उसके आगे घुटने व टूटने वाले लोग नहीं हैं। अपितु इसके प्रतिउत्तर में हम अपने अनशन को और भी उग्र व भीषण करते चले जाएंगे भले ही हमें अपने प्राणों का उत्सर्ग ही क्यू न करना पड़े। इसक्रम में अनशनरत् छात्र नेता दीपक उपाध्याय ने अन्न के साथ ही साथ आज से जल का भी त्याग कर दिया है और जल का यह त्याग मांग पूर्ण होने तक जारी रहेगा। सदर अस्पताल कि डाक्टर टीम द्वारा सभी अनशनरत् छात्रों का मेडिकल परीक्षण किया गया, आमरण अनशन का नेतृत्व कर रहे दीपक उपाध्याय ने बताया कि आंदोलन को दो टीम बनाकर आमरण अनशन जारी रखा जाएगा, एक टीम सदर अस्पताल गोराबाजार में आमरण अनशन जारी रखेगा और दूसरी टीम पीजी कॉलेज में जारी रखेगा। इस दौरान छात्र नेता शुभम कुशवाहा ने कहा कि जब तक छात्र संघ चुनाव कि तिथि घोषित नहीं की जाती तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा।
अनशन कर रहे दीपक कुमार, कमलेश यादव, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, दीपक भाई, किशन यादव, पीयूष बिंद, जगनारायण भारती, अक्षय यादव, प्रवीण पाण्डेय, दीपक उपाध्याय, अनुज कुमार भारती, अनिल कुमार, संदीप यादव, प्रदीप यादव, शुभम कुशवाहा के समर्थन में आज धरना शामिल होने वाले छात्र दल में मुख्य रूप जिला अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा राजकुमार सिंह, छात्र नेता सिध्दांत सिंह, शशांक उपाध्याय, शम्मी सिंह, मनीष चौधरी, पूर्व छात्र अध्यक्ष सम्पूर्णानंद यादव, पूर्व महामंत्री सुधांशु तिवारी, नितिन कुमार सिंह, बृजेश सिंह, रूद्र प्रताप चौबे, राजू कुमार कनौजिया, जितेंद्र विश्वकर्मा, कृष्णा यादव, अभिषेक चौरसिया, सौरभ सिंह यादव, दीपक कुशवाहा, अजय यादव, आदित्य देव, अभिनाश यादव, कमलेश गुप्ता, रोहन यादव अरूण कुमार, अश्विनी यादव, रघुवीर यादव, मुकेश यादव, जितेंद्र राय इत्यादि छात्र मौजूद थे।