गाजीपुर- अवैध असलहों के साथ 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। थाना नन्दगंज व स्वाट टीम द्वारा 2 शातिर अभियुक्तो को 2 अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी।
विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 3 मार्च को समय 11.30 PM बजे थानाध्यक्ष नंदगंज मय हमराहियान व स्वाट टीम प्रभारी मय हमराह सहेड़ी हाइवे तिराहा पर भ्रमणशील थे कि तभी सूचना मिली कि सहेड़ी की तरफ दो व्यक्ति दो पहिया वाहन से शस्त्र एवं कारतूस के साथ मुड़वल प्राथमिक पाठशाला की ओर अपराध करने की नियत से आ रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह मय स्वाट टीम प्रभारी मय हमराह के द्वारा मुड़वल स्थित प्राथमिक पाठशाला के पास के पहुचकर सहेड़ी की ओर से आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियो एवं वाहन की चेकिंग किये जाना लगा। इसी दौरान सहेड़ी की तरफ से बुलट मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। जिन्हे दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया। नाम पता पूछे जाने पर अभियुक्तों ने अपना नाम विशाल सिंह पुत्र स्व. धर्मराज सिंह निवासी आंकुशपुर थाना नन्दगंज गाजीपुर तथा अभिषेक यादव पुत्र चन्द्रभान यादव निवासी करदह कैथौली थाना मरदह जनपद गाजीपुर बताया। दोनो अभियुक्तो के जामा तलाशी के दौरान शस्त्र एवं कारतूस व जेब से 345 रूपया बरामद किया गया। अभियुक्तो के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 33/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीम में एस.ओ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह, राकेश कुमार सिंह स्वाट टीम प्रभारी, उ.नि. सुरेन्द्र नाथ सिंह, हे.का. अखिलेश वर्मा, हे.का. प्रेम शंकर, का. प्रमोद कुमार, का. संतोष कुमार, का. अंकित सिंह, का. धर्मेन्द्र कुमार शामिल रहे।