गाजीपुर- ग्राहक सेवा केन्द्रो को लूटने वाले अन्तर जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। थाना मरदह पुलिस द्वारा जनपद गाजीपुर के ग्राहक सेवा केन्द्रो को लूटने वाले अन्तर जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया। पुलिस को मिली इस सफलता में तीन शातिर अभियुक्तगण लूट के कुल 22000/रू0 व चोरी की दो मोटरसाईकिल व तीन अवैध असलहो के साथ गिरफ्तार किये गए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 3 मार्च को प्रभारी निरीक्षक राजकुमार यादव थाना मरदह को सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम कंसहरी मे तीन मोटरसाइकिल के साथ चार बदमाश आये है, जिनको गांव वालो द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया, परन्तु वह भाग निकले है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मरदह राजकुमार यादव मय हमराह पुलिस बल के साथ तत्काल पहुचकर कंसहरी गोआश्रय केन्द्र के पास घेराबन्दी कर तीन अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया तथा एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से दो अदद चोरी की मोटरसाईकिल अपाची जो थाना धूमनगंज प्रयागराज व थाना सरपतहा जनपद जौनपुर से चोरी हुयी मोटरसाईकिलो को बरामद किया गया तथा पिछले दिनो थाना नन्दगंज, थाना बिरनो, थाना गहमर स्थित ग्राहक सेवा केन्द्रो से लूट की रकम 22000/रूपया बरामद हुआ है तथा तीन अदद अवैध असलहे भी अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद हुये है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के बिरूद्व थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.- 39/22 धारा 411/419/420 भा.द.सं., मु.अ.सं.- 40/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम, मु.अ.सं.- 41/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम, मु.अ.सं.- 42/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करके विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना मे फरार एक अन्य अभियुक्त की तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण के बिरूद्व विभिन्न जनपदो सुल्तानपुर, आजमगंढ, गाजीपुर, लखनऊ आदि के विभिन्न थानो मे दर्जनो मुकदमे पंजीकृत है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तगणों के नाम क्रमशः विशाल सिंह पुत्र स्व. गुलाब सिंह निवासी खानपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़, अभिषेक राम उर्फ बन्टी पुत्र वंशराज निवासी बाला सरसौली थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर, बृजेश कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी सरायखाना उर्फ गोविन्दपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर व फरार अभियुक्त का नाम अजय यादव पुत्र सतीराम यादव निवासी पवईलाडपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ बताया गया है।

इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजुकमार यादव थाना, उ.नि. भूपेन्द्र कुमार निषाद चौकी प्रभारी मटेहू, उ.नि. विवेक कुमार पाठक, हे.का. रमेश चन्द्र सरोज, बृजेश कुमार यादव, का. महेन्द्र कुमार यादव, का. संदीप कुमार पाण्डेय, का. बिजय प्रताप दूबे शामिल रहे।