ग़ाज़ीपुर- 66 तालाब को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किये जाने हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम का कार्य हुआ प्रारम्भ

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। दिनांक 12 मई 2022 को अपर मुख्य सचिव, ग्राम्य विकास, उ.प्र. शासन के आदेश पर दिनांक 27 अप्रैल 2022 के क्रम में दिये गये निर्देश के अनुपालन में जनपद के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, गाजीपुर द्वारा शासन स्तर से निर्धारित प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 75 तालाब के जीर्णोद्धार/निर्माण के लक्ष्य के सापेक्ष एक एकड़ (0.4 हे.) मानक अन्तर्गत चिन्हित 66 तालाब को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किये जाने हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम कर कार्य प्रारम्भ कराया गया। इसके साथ ही विकास खण्ड स्तर पर 66 तालाबों की वर्क आई.डी. जनरेट करायी गयी।
अमृत सरोवर योजनान्तर्गत शासन द्वारा निर्धारित कार्य कराया जाना अनिवार्य है, जिस पर प्रत्येक राष्ट्रीय पर्व, 15 अगस्त व 26 जनवरी को ध्वजारोहण तथा ग्राम पंचायतों में होने वाले अन्य सामुदायिक/धार्मिक कार्य (रामनवमी, जन्माष्टमी, छठ पूजा, सरस्वती पूजा एवं अन्य मांगलिक कार्य) का आयोजन हेतु एक रमणिक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। तालाब के पास एक अदद एम.एस. पोल की स्थापना करके 100 वाट की एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईट लगायी जायेगी। सभी कार्य लोक निर्माण विभाग के विशिष्टियों एवं मानक के अनुसार करायें जायेंगे। निर्मित कराये जा रहे अमृत सरोवर के किनारे फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया जायेगा। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि मनरेगा योजना के मूल बिन्दु ‘‘अमृत सरोवर’’ का ग्राम पंचायत स्तर पर निर्माण होे जाने से ग्रामीण स्तर पर निर्मित अमृत सरोवर में जलाशय व जल संचयन होगा तथा तहलटी का जल स्तर सामान्य होगा और इससे आम जन को इसका लाभ प्राप्त होगा। इस प्रकार आने वाले दिनों में जल की आपात स्थिति से बचा जा सकेगा और किसानों को अपने कृषि कार्य हेतु सहयोग भी प्राप्त होगा।