गाजीपुर- नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण विकास खंड जमानियां के सब्बलपुर गांव में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में गंगा दूतों ने स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण एवं लोगों को मां गंगा के प्रति कैसे जागरूक करना है विषयो पर प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। जिला युवा अधिकारी कपिल देव राम ने कहा कि गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए सबसे पहले स्वप्रेरित होना होगा, उसके बाद ही हम जनमानस को जागरूक कर सकते है। आज का युवा गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए आगे आ रहा है, इनके सार्थक कदम से नमामि गंगे अभियान सफल होगा। जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जो गंगा दूत प्रशिक्षण ले रहे हैं वे गंगा ग्रामों में गंगा को स्वच्छ बनाने के नुक्कड नाटक, गंगा चौपाल का आयोजन कर लोगो को जागरूक करने का कार्य करेंगे। इस दौरान सभी प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर राज्य प्रशिक्षक पारस नाथ यादव, रामाधार यादव, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रद्युम्न शर्मा, नीतू, सुरेश यादव, गोविंद यादव आदि लोग उपस्थित थे।