ग़ाज़ीपुर- योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के सकरताली गांव मे नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिले भर मे बारी बारी 14 मई से 20 जून तक चलने वाले योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ कुशल योग प्रशिक्षक राधेश्याम ओझा, सुबाष सिंह और रुद्र तिवारी के उचित मार्ग र्दशन मे पंचायत भवन सकरताली के सभागार मे किया गया।
इस अवसर पर राधेश्याम ओझा द्वारा आसन, व्यायाम एवं क्रियात्मक एवं सैद्धांतिक रुप से योग क्रिया कराते हुए। निरोग रहने के लिए योग को महत्वपूर्ण बताया गया। उन्होंने कहा कि योग को अन्तर्राष्ट्रीय मानक पर सम्मानित रुप से स्थापित करने मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सफल भूमिका अति सराहनीय है, जिनके प्रबल प्रयास से 21 जून 2014 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने कि परम्परा की शुरुआत हुई। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुबाष प्रजापति ने बताया कि 21 जून 2022 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बड़े शिविर का आयोजन किया जाना है, जिसकी तैयारी चल रही है। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रदीप यादव ने सबके प्रति आभार धन्यवाद प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन खुशबू वर्मा (एनवाईसी) ने किया।
इस अवसर पर चंद्रीका प्रसाद शर्मा एडवोकेट, नन्द लाल यादव, राधेश्याम यादव, नगीना कन्नौजिया, संदीप मिश्रा, तेज प्रताप कन्नौजिया, सत्येन्द्र यादव, उमेश यादव सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।