गाजीपुर- राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य सुलह समझौते के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा वादों का निस्तारण करना है- प्रभारी जिला जज

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। जिला न्यायाल में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज दिन शनिवार को किया गया है। आयोजन में बतौर मुख्यातिथि रामसुध सिंह प्रभारी जिला जज व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रहे। इस दौरान फैमिली कोर्ट के शिवकुमार सिंह, मोटर एक्सिडेंटल क्लेम ट्रिब्युनल के ऑफिसर राहुल कात्यान, बार के महामंत्री अशोक भारतीय और नोडल अधिकारी विष्णु चंद्र वैश्य मौजूद रहे। राष्ट्रीय लोक अदालत की शुरूआत करने से पहले स्वप्न आनन्द सिविल जज सीनियर डिवीजन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव जिन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत को अपने शब्दों में कविता के रूप में प्रस्तुत किया। उसके बाद प्रभारी जिला जज और अन्य मौजूद जजों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण किया गया। इस दौरान प्रभारी जिला जज व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामसुध सिंह ने बताया कि आज के राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य सुलह समझौते के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा वादों का निस्तारण करना है। जैसे में उत्तराधिकार प्रमाण पत्र संबंधी, छोटे व लघु दाण्डिक वाद, पारिवारिक वाद, धारा-138 एन.आई.एक्ट, स्टाम्प वाद/पंजीयन वाद, मोटर अधिनियम वाद, चकबंदी वाद, श्रम वाद, उपभोक्ता फोरम वाद, वाट-माप प्रचलन अधिनियम वाद, कराधान प्रकरण, बिजली चोरी के वाद, सुलह समझौता एवं मध्यस्थता के माध्यम से निस्तारण कराना है। इस दौरान प्रभारी जिला जज रामसुख सिंह ने जनपद वासियों से अपील किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचकर अपने वादों का सुलह समझौता के माध्यम से समुचित निस्तारण कराएं।