ग़ाज़ीपुर- पूर्व प्राचार्य पीजी कॉलेज के निधन पर शोक सभा का हुआ आयोजन

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। डॉ. समर बहादुर सिंह, प्रोफेसर-इतिहास तथा पूर्व प्राचार्य, पीजी कालेज गजीपुर एवं निवर्तमान प्राचार्य श्री कृष्ण गीता डिग्री कालेज, लालगंज-आज़मगढ़ की स्मृति में कल रविवार सायं प्रख्यात चिंतक, विचारक, लेखक डॉ. पी.एन. सिंह के आवास पर श्रध्दांजलि सभा का आयोजन किया गया। गत 20 मई को प्रातः 4 बजे वाराणसी में डॉ. समर बहादुर सिंह की मृत्यु हो गयी। डॉ. सिंह पिछले कुछ माह से हृदय रोग और चेस्ट-इन्फेक्शन से ग्रस्त हो गए थे तथा वेदांता में डॉ. त्रेहान के चिकित्साधीन थे। डॉ. धर्मनारायण मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित इस श्रध्दांजलि सभा में प्रो. सदानंद शाही, जितेंद्र नाथ राय ”घोष”जी, डॉ. अशोक सिंह, डॉ. श्रीकांत पांडेय, डॉ. रामबदन सिंह, डॉ. संतोष सिंह, डॉ. संतोष तिवारी, डॉ. बालेश्वर विक्रम, इरफान अहमद, प्रवीण तिवारी, प्रो. अजय राय, डॉ. निरंजन यादव, प्रमोद राय आदि ने स्व. समर बहादुर सिंह के प्रति अपने वक्तव्यों के माध्यम से श्रद्धासुमन अर्पित किया। डॉ. धर्म नारायण मिश्र ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में समकालीन सोच परिवार के होनहार सदस्य स्व. सिंह के आकस्मिक निधन पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व की बारीक खूबियों का जिक्र करते हुए उन्हें एक कुशल प्रशासक तथा शिक्षक बताया। डॉ. सिंह इतिहास का विद्यार्थी और शिक्षक होते हुए भी साहित्यिक-सांस्कृतिक क्रियाकलापों में पूर्ण दक्षता पूर्वक प्रतिभाग करते थे। अंत में गतात्मा की शांति के लिए 2 मिनट मौन रखकर प्रार्थना की गई।