ग़ाज़ीपुर- पुलिस अधीक्षक ने यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा आज 23 मई 2022 की सुबह 7.30 बजे यातायात जागरूकता अभियान के तहत राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर की छात्राओं तथा विद्यालय की एनसीसी कैडेट्स के साथ कोतवाली शहर क्षेत्र में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता रैली निकाली गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया तथा उन्हें रोड पर चलते वक्त यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया तथा उनसे अपने आस-पड़ोस के लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए भी निर्देशित किया। इस दौरान बिना हेलमेट वाले दुपहिया वाहन चालकों को रोककर चालान किया गया तथा चार पहिया वाहनों के सीसे से काली फिल्म उतरवाई गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा रोड पर अवैध रूप से अतिक्रमण और गंदगी करने वाले दुकानदारों को भी सख्त हिदायत दी गई और रोड से कूडा और अतिक्रमण हटवाया गया।