इस सूची में पहले स्थान पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस
प्रखर डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन/ डायरेक्टर मुकेश अंबानी दुनिया के छठे सबसे अमीर शख्स हो गए है। बतादे कि गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज को पीछे छोड़ उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। बताते चले कि ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति अब 72.4 अरब डॉलर हो गई है। इससे पहले मुकेश अंबानी ने दुनिया के सबसे बड़े इन्वेस्टर और हैथवे बर्कशायर के वारेन बफे का स्थान लिया था, जो कि 8वें पायदान पर थे। आपको बता दें कि दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की सूची में मुकेश अंबानी पूरे एशिया महाद्वीप से इकलौते व्यक्ति हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज चेयरमैन की संपत्ति में बढ़ोतरी का कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगातार इजाफा रहा है। मार्च के बाद से अब तक RIL के शेयरों में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। दरअसल, हाल ही में रिलायंस की टेक्नोलॉजी इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स ने कई वैश्विक कंपनियों के साथ डील का ऐलान किया है, जिसमें फेसबुक भी शामिल है। इसके बाद से ही RIL के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। तीन महीने में रिलायंस जियो में 12 विदेशी कंपनियां निवेश कर चुकी हैं। फेसबुक, सिल्वर लेक पार्टनर्स, vista, जनरल अटलांटिक, KKR, मुबाडाला, सिल्वर लेक, ADIA, TPG, L Catterton, PIF ने जियो में निवेश किया है। रिलायंस ने जियो प्लेटफॉर्म्स की हिस्सेदारी बिक्री से 117,588.45 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आरआईएल को अब तक जियो प्लेटफॉर्म्स की 25.09 हिस्सेदारी के लिए निवेश मिल चुका है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर जेफ बेजोस है- इस सूची में पहले स्थान पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस है। उनकी नेटवर्थ 184 अरब डॉलर हैं। इसके बाद छह सबसे अमीर व्यक्तियों में बिल गेट्स (नेटवर्थ – 115 अरब डॉलर), बर्नार्ड अरनॉल्ट (नेटवर्थ – 94.5 अरब डॉलर), मार्क जुकरबर्ग (नेटवर्थ – 90.8 अरब डॉलर), स्टेले बालमर (नेटवर्थ – 74.6 अरब डॉलर) और मुकेश अंबानी (नेटवर्थ – 72.4 अरब डॉलर) हैं।