प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के सिधौना स्थित रेलवे अंडरपास के ऊपर शुक्रवार की रात करीब आठ बजे आजमगढ़ जनपद के थाना पल्हना के लहुआपुर गांव निवासी बृजेश राजभर (40) अपनी दो वर्षीय पुत्री सृष्टि को गोंद में लेकर ट्रेन के आगे कूद गया। इस घटना में बेटी की मौत हो गई, जबकि बृजेश घायल हो गया। सिधौना बाजारवासियों की माने तो बृजेश पारिवारिक विवाद के बाद अपनी पत्नी कविता और मासूम पुत्री के साथ सिधौना बाजार में दिन में ही आ गया था। पति-पत्नी किसी जेवरात की बात को लेकर झगड़ते रहे। शाम ढलते ही बृजेश अपनी बच्ची को गोंद में लेकर सिधौना अंडरपास के ऊपर पहुंचा और वाराणसी की ओर से आ रही ट्रेन के आगे कूद गया। जानकारी होते ही आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। इस संबंध में सिधौना चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि करीब साढ़े सात बजे बच्ची के साथ पति-पत्नी घर जाने के लिए साधन का इंतजार कर रहे हैं। इसी दौरान बृजेश शौच के लिए बच्ची के साथ लाइन के किनारे जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन की जद में आने से उसकी बच्ची की मौत हो गई, जबकि पिता घायल हो गया। पुलिस द्वारा बताया गया कि पति-पत्नी से सहमति पत्र लिखवाकर पंचनामा के बाद बच्ची के शव को उन्हें सौंप दिया गया।