प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने जिले में कानून व्यवस्था की मजबूती के लिए नौ थानाध्यक्षों का स्थानांतरण करते हुए इधर से उधर किया। कासिमाबाद के प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह को प्रभारी निरीक्षक मरदह थाना बनाया गया। इसके साथ ही कमलेश पाल प्रभारी निरीक्षक मरदह को प्रभारी निरीक्षक रेवतीपुर में तैनात किया गया है। उपनिरीक्षक दिव्यप्रकाश सिंह रेवतीपुर को थानाध्यक्ष सादात, श्यामजी यादव प्रभारी एसओजी को प्रभारी निरीक्षक थाना कासिमाबाद, निरीक्षक बिंद कुमार थाना सुहवल को प्रभारी एएसटीयू के पद पर तैनात किया है। इसके अलावा विवेक श्रीवास्तव एएसटीयू को प्रभारी डीसीआरबी, सुरेश कुमार सिंह प्रभारी डीसीआरबी को प्रभारी निरीक्षक थाना सुहवल, सूर्यप्रकाश मिश्रा थानाध्यक्ष सादात को विवेचना सेल के पद पर तैनात किया है। विनीत राय प्रभारी सर्विलांस सेल के साथ उनको एसओजी प्रभारी बनाया गया है।